CSC Birth Certificate Online Apply
CSC Birth Certificate Online Apply: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vle के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है! इस नई जानकारी के अनुसार अब आप Online के माध्यम से 5 या उससे अधिक राज्यों का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है! आप अपने CSC Id के माध्यम से यह Birth Certificate बना सकते है! अब आप इसके अनुसार जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करके अपने ग्राहकों को इसका सुविधा प्रदान कर सकते है! और अच्छी- खासी कमाई भी कर सकते है!
CSC Birth Certificate Online Apply 2022
Birth Certificate बनवाने को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है! इसके अनुसार अब आप CSC के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है! इसके माध्यम से आप पांच या उससे अधिक राज्यों में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है!
कौन-कौन से राज्य के जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर सकते है आवेदन
इसके माध्यम से आप कुछ राज्यों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए CSC के माध्यम से आवेदन कर सकते है! उन सभी राज्यों के नामो के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है!
- अरुणाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- हरियाणा
- दिल्ली
Benefits Of Birth Certificate
- Birth Certificate का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के कामों के लिए किया जाता है!
- जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है!
- बच्चे के जन्म के उपरांत जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है!
- इसके इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार की सरकार योजनाओं से लेकर बच्चे के स्कूल में दाखिले में किया जाता है!
- इसके अतिरिक्त इसके और भी बहुत सारे फायदे है!
इन जगहों से जारी किये जाते है बर्थ सर्टिफिकेट
बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र अलग-अलग स्तर से भी जारी किये जाते है! आप इन से किसी भी स्थान से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण बनवा सकते है! इन सभी कार्यालयों द्वारा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है!
- नगर निगम
- नगर पालिका
- नगर पालिका परिषद
- ग्राम पंचायत (गाँव में )
Important Documents For Birth Certificate
- माता-पिता का आधार
- माता-पिता का फोन नंबर
- हलफनामा (अगर बच्चा घर में पैदा हुआ हो)
- अस्पताल की रसीद (यदि बच्चा अस्पताल में पैसा हुआ हो)
- माता-पिता का आवास प्रमाण पत्र
CSC से Birth Certificate के लिए कैसे आवेदन करें
CSC के माध्यम से Birth Certificate के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना CSC Login करना होगा! इसके बाद आपको E-district लिखकर Search करना होगा! इसके बाद आपके सामने इससे जुड़े बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आ जायेगा! जहाँ आपको उन राज्यों के नाम मिलेंगे! जिनका Birth Certificate आप CSC के माध्यम से बना सकते है! अगर आप दिल्ली राज्य का जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है! तो आपको Search में E-district के जगह Birth लिखकर Search कर सकते है!
Csc Insurance center with computer course & typing centerplz subcribe youtube like & commentLatest Updates | |||||
Youtube Video More Details | Click Here | ||||